Pages

पुरुषोत्तम लाल कौशिक



पुरुषोत्तम लाल कौशिक जी का जन्म 24 सितंबर 1930 को महासमुंद में एक प्रतिष्ठित कुर्मी परिवार में हुआ था। आपका विवाह श्रीमती अमृत कौशिक से 1945 में हुआ।  सन् 1947 में आपने रायपुर सालेम हाईस्कूल से मेट्रिक की परीक्षा पास की तथा 1951 में सागर विश्वविद्यालय से बी.ए. की उपाधि प्राप्त की, 1954 में नागपुर विश्वविद्यालय से एल.एल.बी. करने के पश्‍चात आपने वकालत प्रारंभ कर दी। 

सन् 1972 से 1977 तक समाजवादी पार्टी से महासमुंद विधानसभा सीट से विधायक चुने गए।

1977 में 6वीं लोकसभा के लिए रायपुर से जनता पार्टी के सांसद चुनकर, मार्च 1977 से  जुलाई 1979 तक केंद्रीय मंत्री पर्यटन एवं नागर विमानन तथा जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक सूचना एवं प्रसारण मंत्री पद को सुशोभित किया।

1984-85 में 9वीं लोकसभा के लिए दुर्ग से जनता दल के सांसद रहे।

1984 अध्यक्ष, रेलवे कान्वेंशन कमेटी
1984-85  अध्यक्ष, भारतीय रेलवे मेन्स यूनिय
29 जनवरी 1990  सदस्य, जनरल काउंसिल, आईसीसीआर
17 जुलाई 1990  अध्यक्ष, रेलवे कान्वेंशन कमेटी
 24 जुलाई 1990  सदस्य, सामान्य प्रयोजन समिति
1990  समिति के सलाहकार, इस्पात और खान मंत्रालय

विदेश यात्रा: फ्रांस, जर्मनी, इटली, नेपाल, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन, सोवियत संघ

 खेल और क्लब: छात्र जीवन के दौरान खेल और खेल में भाग लिया, वॉलीबॉल में सागर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व;

सामाजिक क्रियाएँ: कृषि मजदूरों और आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक उत्थान के लिए खेतीहर संघ का गठन, सहकारी आंदोलन में रुचि, पिछड़ेपन के खिलाफ एक जन अभियान शुरू किया।

रूचि : संगीत और नृत्य, खेल, बागवानी, पढ़ने में

स्थायी पता: रायपुर सहकारी आवास समिति, राजेन्द्र नगर,  चौबे कॉलोनी, रायपुर

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Creative Commons License