![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgnrlSm_gkX2LZwnR73aeY8Kdzm51J0f7W7FTGuCx1oShfBIewnLmcssVLa4YrsGzwMOCtUSZbm_-ZeReOXfrm-mif-fMcE1v-WSqaosvmoh2hly1g04RVxO_xJfzUz1nw6qFjX5HAg1z8/s1600/images.jpg)
अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।
कौन कर सकता है रक्तदान :
1. जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच हो।
2. जिसका वजन (100 पौंड) 48 किलों से अधिक हो।
3. जो क्षय रोग, रतिरोग, पीलिया, मलेरिया, मधुमेंह, एड्स आदि बीमारियों से पीडित नहीं हो।
4. जिसने पिछले तीन माह से रक्तदान नहीं किया हो।
5. रक्तदाता ने शराब अथवा कोई नशीलीदवा न ली हो।
6. गर्भावस्था तथा पूर्णावधि के प्रसव के पश्चात शिशु को दूध पिलाने की 6 माह की अवधि में
किसी स्त्री से रक्तदान स्वीकार नहीं किया जाता है।
ये नहीं करें रक्तदान :
* महावारी के दौर से गुजर रही महिला ।
* बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिला ।
रक्तदान के सम्बंध में अधिक जानकारी आप विकिपीडिया से प्राप्त कर सकते हैं।
निम्न व्यक्तियों से आप रक्तदान हेतु संपर्क कर सकते हैं...
रक्त समूह | स्थान | नाम | मोबाइल नं. |
A+ | रायपुर | राजेश चन्द्राकर | 9425212833 |
तो साथियों आओ करें रक्तदान . . .
समाज के रक्तदान करने के इच्छुक स्वजन कृपया निम्न बिंदुओं के आधार पर अपनी जानकारी नीचे टिप्पणी में देवें... नाम, रक्त समूह, मोबाइल नं., पता
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें